
नौकरी खतरे में | Job in danger
एक बार दो मित्र होते है, दोनों में बड़ी घनिष्ट मित्रता होती है, वे बचपन से ही साथ खेले,कूदे और पढाई की | मगर सबका अपना-अपना हुनर होता है, तो वाजिब था की एक मित्र को नोकरी मिल गई और दुसरे को नहीं |
नोकरी मिलने के बाद तक़रीबन पाच साल तक दोनों का मिलना-जुलना नहीं हुआ, एक मित्र जिसे नोकरी नहीं मिली वो पाच सालो तक नोकरी ढूंढता रहा और तक़रीबन हर क्षेत्र में गुसने में नाकामियाब...